Friday, August 15, 2008

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस

आज के युवा यह मानते हैं की " हम कर सकते हैं और हम करके दिखायेंगे " ऐसा MBA-MS के छात्र रौनक ने IIPS में आयोजित तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में कहा |

IIPS में १२ अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया | यह अवसर छात्रों को उनकी वर्त्तमान भूमिका पर चिंतन के लिए प्रेरित करने के लिए किया गया जिससे वे अपने भविष्य और समाज को बेहतर बना सकें |

इस अवसर पर कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्र संघ से जुड़े NGO श्री राम चंद्र मिशन के सहयोग से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था " आत्म विश्वास और आत्म सम्मान किसी व्यक्ति के चरित्र को आकार दे सकता है " | निबंध प्रतियोगिता में 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया |

इस अवसर पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे 25 छात्र छात्राओं ने भाग लिया | प्रतिभागियों का मूल्यांकन IIPS के वरिष्ठ शिक्षक गणों द्वारा किया गया |

प्रथम और द्वितीय पुरस्कार क्रमशः रौनक वर्मा और प्राची जोशी को दिया गया | पुरस्कार श्री जगन्नाथ चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा प्रायोजित था |

इस समारोह का समापन पुलिस प्रशिक्षण संसथान के पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपुर के द्वारा की गई महत्त्वपूर्ण चर्चा के साथ हुआ जिसका विषय था "राष्ट्र निर्माण में युवायों की भूमिका" | उन्होंने कहानी के जरिये युवाओं को संदेश दिया की वे अपनी क्षमता को पहचाने और उसके अनुसार काम करें | उन्होंने कहा की युवाओं को एहसास होना चाहिए की उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारियों के साथ साथ कुछ सामाजिक जिम्मेदारियां भी हैं |

उन्होंने तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता के विषय की प्रशंसा करते हुए कहा की ऐसे विषय युवायों के विकास में सहायक हैं | उन्होंने ऐसी गतिविधियों की महत्त्वता पर भी जोर दिया जिससे युवायों का विकास हो | श्री विनीत कपूर जी ने युवायों का उत्साहवर्धन किया जिससे युवा विद्यार्थियों को उनकी क्षमता और जिम्मेदारियों का एहसास हुआ |

IIPS के Director डॉ. बी. के. त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया | गतिविधियों के निर्णायक गण थे डॉ. गीता नीमा , मिस प्रीती सिंह और मि. अनिल गोरे | मि. इमरोज़ खान ने अतिथियों का परिचय दिया | छात्र अर्पित मंगल और छात्रा श्रुतिका ठाकुर ने गतिविधियों का संचालन किया | अंत में डॉ. गीता नीमा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया |

International Youth Day @ IIPS Indore


The youth today firmly believes that "we can and we will", said Raunak a student of MBA (MS). Raunak was speaking in an extempore speech competition organized at INTERNATIONAL INSTITUTE OF PROFESSIONAL STUDIES

International Institute of Professional Studies celebrated International Youth Day on 12 of august. This was done to give an opportunity to the students to ponder on their present role they need to play for their better future and to make the society a better place to live.

Various events were organized on this occasion. An essay writing competition was organized in collaboration with "shri ram chandra mission," an NGO associated with united nations, on the topic," self respect and self confidence can shape ones character." around 300 students participated in this competition,

An extempore speech competition was also organized. 25 students participated in this. The event was judged by senior faculty members if international institute of professional studies .1st prize won by Raunak verma and 2 prize by Prachi Jain. The event concluded with expert talk on "role of youth in nation building" by Mr. Vineet kapoor. Superintendent, Police Training School. Mr. Kapoor.a living youth icon was highly motivating for the students and they realized that "they" have great potential and they also have great responsibility. He said, "the youth must realize that they have a social responsibility along with their personal responsibility". The guest appreciated that topics selected for the extempore speech were oriented towards the self-development of students. He emphasized the importance of such events in grooming ones personality. The message that he gave with interesting story from panchtantra was, "Realize your potential, act accordingly. If you don’t realize your own strength, the world will not recognize it"

Dr. B.K Tripathi, Director International Institute Of Professional Studies welcomed the guest and said that students today know Rose Day, Valentine day and other such days, but they should also remember the Youth day which creates awareness about their role and responsibility. Dr. Geeta Neema, Ms Preeti Singh and Mr. Anil Gorey judged the event and Mr Imroz Khan introduced the guest. Students Arpit Mangal and Shrutika Thakur conducted the event.